Upsssc Pet Exam 2022 Practice Set 1 [PDF] | हिंदी व्याकरण | परखें अपनी तैयारी को।
🎯 UPSSSC PET EXAM 2022 🎯
📚 हिंदी व्याकरण 📚
PRACTICE SET -1 ⬇️
1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है । (उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा 2014)
(a) शब्द
(b) व्यंजन
(c) स्वर
(d) वर्ण
उत्तर - (d) वर्ण
भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण है।
2. हिंदी भाषा में वे कौन सी ध्वनियाँ हैं, जो स्वतंत्र रूप से बोली या लिखी जाती हैं ? (उत्तराखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्ण
(d) अक्षर
उत्तर - (a) स्वर
स्वर - जिन ध्वनियों के उच्चारण में हवा हमारे मुख से बिना किसी रुकावट के अबाध गति से निकलती हैं वह ध्वनियाँ स्वर कहलाती है।
3. स्वर कहा कहा जाता है।
(a) जिनका उच्चारण 'लघु' और 'गुरु' होता है।
(b) जिन ध्वनियों का उच्चारण बिना अवरोध अथवा बिना किसी विघ्न बाधा के होता है।
(c) जिन ध्वनियों के उच्चारण में स्वरों की सहायता लेनी पड़ती है।
(d) जिनका उच्चारण नाक और मुंह से होता है।
उत्तर - (b) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न बाधा के होता है।
4. निम्नलिखित में से 'अग्र स्वर' नहीं।
(a) अ
(b) इ
(c) ए
(d) ऐ
उत्तर - (a) अ
5. जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वह कहलाते हैं।
(a) मूल स्वर
(b) प्लुत स्वर
(c) दीर्घ स्वर
(d) संयुक्त स्वर
उत्तर - (b) प्लुत स्वर
6. इनमें से कौन स्वर नहीं है। (उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा 2014)
(a) अ
(b) ए
(c) ण
(d) उ
उत्तर - (c) ण
7. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं। (टी.जी.टी. परीक्षा 2003)
(a) पाँच (Five)
(b) सात (Seven)
(c) तीन (Three)
(d) दो (Two)
उत्तर - (c) तीन (Three)
8. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकती हैं, वह कहलाती हैं।
(a) शब्द
(b) स्वर
(c) व्यंजन
(d) वर्ण
उत्तर - (c) व्यंजन
9. हिंदी वर्णमाला के अंतिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है।
(a) अनुनासिक
(b) तालव्य
(c) मूर्धन्य
(d) कंठव्य
उत्तर - (a) अनुनासिक
10. जिन ध्वनियों के उच्चारण में स्वरतंत्रियों में कंपन न हो, वे ध्वनियाँ कहलाती हैं।
(a) घोष ध्वनियाँ
(b) अघोष ध्वनियाँ
(c) महाप्राण ध्वनियाँ
(d) अल्पप्राण ध्वनियाँ
उत्तर - (b) अघोष ध्वनियाँ
11. 'प्रसन्नता' में कौन सी ध्वनि है?(टी.जी.टी. परीक्षा 2006)
(a) संयुक्त ध्वनि
(b) दीर्घ ध्वनि
(c) युग्मक ध्वनि
(d) प्लुत ध्वनि
उत्तर - (c) युग्मक ध्वनि
12. निम्नलिखित में से महाप्राण ध्वनि नहीं है।
(a) क
(b) घ
(c) झ
(d) य
उत्तर - (a) क
13. अघोष वर्ण कौन सा है। (राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा 2015)
(a) ज
(b) स
(c) ह
(d) अ
उत्तर - (d) अ
14. निम्नलिखित में से एक स्पर्श व्यंजन है। (हरियाणा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2009)
(a) श
(b) छ
(c) ल
(d) ह
उत्तर - (b) छ
⬇️ आपके के लिए प्रश्न ⬇️
15. सयुंक्त को छोड़कर हिंदी में मूल वर्णो की संख्या कितनी है?
(a) 36
(b) 44
(c) 48
(d) 53
🎯 इसका इसका जवाब कमेंट कीजिये ⬇️
DOWNLOAD PDF 📚
CLICK HERE 🔗
📚 YOU MAY LIKE ⬇️
🎯 REVISION TIME ⌛
लोकोक्तियाँ और मुहावरें 🎯
प्रश्न 1- एक टांग पर खड़ा रहना।
उत्तर - सदा तैयार रहना।
प्रश्न 2- एक दो तीन बोलना।
उत्तर - नीलामी बोलना।
3
प्रश्न 3- कलेजे पर सांप लोटना।
उत्तर - किसी की सफलता को देखकर ईर्ष्या करना।
प्रश्न 4- कान का कच्चा होना।
उत्तर - हर एक की बात मानना।
प्रश्न 5- कटे पर नमक छिड़कना।
उत्तर -कष्ट पर कष्ट देना।
1 टिप्पणी