RRB Group D सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट - 4 : ग्रुप D परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो दिलाएंगे 100% सफलता।



Rrb_Group_D_Practice_set


RRB GROUP D PRACTICE SET - 4

यहाँ पर जितने भी प्रश्न दिए गए हैं, वो कभी न कभी Railway Group D की परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं।इसलिए इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें क्योंकि ये आने वाली Railway Group D की परीक्षा में फिर से पूंछे जा सकते हैं।


1. NCERT का विस्तृत स्वरूप क्या है ?
उत्तर - NCERT का विस्तृत स्वरूप है - National Council Of Educational Research And Training

2. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन सा है ?
Which is the largest milk producing country in the world?
उत्तर - विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश भारत है।
India is the largest milk producing country in the world.

3. सोडियम को सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण है ?
Which salt is most commonly found in sodium?
उत्तर - सोडियम क्लोराइड।
Sodium Chloride.

4. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान क्या है ?
What is the rank of India in the world by area?
उत्तर - क्षेत्रफल के अनुसार भारत का स्थान विश्व में सातवां है।
India ranks seventh in the world in terms of area.

5. भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
Which State is the largest producer of wheat in India?
उत्तर - भारत में गेहूं का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।
Uttar Pradesh is the largest producer of wheat in India.

6. दूध का घनत्व किस उपकरण द्वारा मापा जाता है ?
By which instrument the density of milk is measured?
उत्तर - दूध का घनत्व लैक्टोमीटर से मापा जाता है।
The density of milk is measured with a lactometer.

7. किसी पदार्थ का केंद्र जहां उसका संपूर्ण भार प्रभावी होता है, क्या कहलाता है ?
The center of a substance where its entire weight is effective is called?
उत्तर - गुरुत्व केंद्र  (Center of Gravity)

8. अवध (लखनऊ) के अंतिम नवाब कौन थे ?
Who was the last Nawab of Awadh (Lucknow)?
उत्तर - अवध (लखनऊ) अंतिम नवाब वाजिद अली शाह थे।
The last Nawab of Awadh (Lucknow) was Wajid Ali Shah.

9. जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है, तो उसके द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होगा ?
When a gas vessel is put under pressure, what will be the change in its mass?
उत्तर - जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है, तो उसका द्रव्यमान स्थिर रहेगा
When a gas vessel is under pressure, its mass will remain constant.

10. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का पद किसे दिया गया था ?
Who was given the post of the first Governor General of India?
उत्तर - भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का पद लॉर्ड विलियम बेंटिक को दिया गया था।
The post of the first Governor General of India was given to Lord William Bentinck.

11. गर्मी के मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है क्यों ?
Why does a fan give a feeling of comfort in the summer season?
उत्तर - पंखे की चलने की वजह से पसीना तेजी से वाष्पित होता है।
Sweat evaporates faster due to fan operation.

12. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी कौन सा है ?
Which is the largest and heaviest mammal in the world?
उत्तर - विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी नीली व्हेल है।
The largest and heaviest mammal in the world is the blue whale.

13. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मानित किया था ?
Which Mughal emperor first honored the Marathas in the Umra category?
उत्तर - मुगल सम्राट जहांगीर ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मानित किया था।
The Mughal emperor Jahangir first honored the Marathas in the Umra class.

14. मर्सिडीज कप किस खेल से संबंधित है ?
Mercedes Cup is related to which sport?
उत्तर - मर्सिडीज कप लॉन टेनिस से सम्बंधित है।
Mercedes Cup is related to Lawn Tennis.

15. पौधों में जल के ऊपर की ओर गति क्या कहलाती है ?
What is the upward movement of water in plants called?
उत्तर - पौधों में जल के ऊपर की ओर गति रसारोहण कहलाती है।
The upward movement of water in plants is called acclimatization.

16. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति नियुक्त हुई हैं।
उत्तर - इसका उत्तर आप बताइए Comments में।

DOWNLOAD PDF
CLICK HERE

YOU MAY LIKE