[PDF] 4 November Current Affairs |4 नवंबर 2021 का CURRENT AFFAIRS हिंदी में।

 

4_November_Current_Affairs

  |4 November Current Affairs|

|GK ANYWHERE|

1.ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर 2021 किस शब्द को चुना गया है।
Which word has been chosen as the Oxford English Dictionary's Word of the Year 2021?
(a) लॉक डाउन / Lockdown
(b) मैक्स / Max
(c) वैक्स / Bad
(d) कोविड / Covid
Ans.(c) वैक्स / Vax

POINTS - 
  • ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी द्वारा हर साल 1 वर्ड ऑफ द इयर चुना जाता है।
  • इस साल ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने वैक्स (Vax) शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है।
  • Vax शब्द एक लैटिन भाषा के शब्द VACCA से लिया गया है जिसका अर्थ है गाय (COW)।
2. किस मंत्रालय ने हाल ही में चेन्नई में भारत का पहला मानवयुक्त सागर मिशन "समुद्रयान" लॉन्च किया है।
Which ministry has recently launched India's first manned ocean mission "Samudrayaan" in Chennai.
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय / ministry of earth sciences 
(b) शिक्षा मंत्रालय /Ministry of Education
(c) रेल मंत्रालय /Ministry of Railways
(d) पर्यावरण मंत्रालय /Ministry of Environment
Ans. (a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ministry of earth sciences 

3. रूस का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
Who has been appointed as the Ambassador of Russia?
(a) राज कपूर / Raj Kapoor
(b) रोहन कपूर / Rohan Kapoor
(c) अमन कपूर / Aman Kapoor
(d) पवन कपूर / Pawan Kapoor
Ans.(d) पवन कपूर / Pawan Kapoor

POINTS -
  • पवन कपूर को रूस का राजदूत नियुक्त किया गया है।
  • रूस की राजधानी - मास्को
  • रूस की मुद्रा - रूबल
  • रूस के राष्ट्रपति - व्लादिमीर पुतिन
4. गंगा उत्सव 2021 कब से कब तक मनाया जाएगा ?
From when was Ganga Utsav 2021 celebrated?
(a) 1 से 4 नवंबर तक / 1 to 4 November
(b) 2 से 5 नवंबर तक /2 to 5 November
(c) 1 से 3 नवंबर तक /1 to 3 November
(d) 1 से 5 नवंबर तक /1 to 5 November
Ans.(c) 1 से 3 नवंबर तक /1 to 3 November

5. पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंड से मुक्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
When was the International Day for Impunity for Crimes Against Journalists observed?
(a) 1 नवंबर / 1 November
(b) 2 नवंबर / 2 November
(c) 3 नवंबर / 3 November
(d) 4 नवंबर / 4 November
Ans. 2 नवम्बर / 2 November

6. हाल ही में डेयरी सहकार योजना किस राज्य ने प्रारंभ की है ?
Recently which state has started Dairy Cooperation Scheme?
(a) राजस्थान / Rajsthan
(b) गुजरात / Gujarat
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Ans. (b) गुजरात / Gujrat

POINTS -
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आणंद में किसानों की आय दोगुना करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से डेयरी सहकार योजना प्रारंभ की।
  • अमूल ने अपने 75 वें स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था।
7.31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई यह उनकी कौन से पुण्यतिथि थी ?
The death anniversary of former Prime Minister of India Indira Gandhi was celebrated on 31 October, which was her death anniversary ?
(a) 38 वीं / 38th
(b) 37 वीं / 37th
(c) 36 वीं / 36th
(d) 35 वीं / 35th
Ans. (b) 37 वीं / 37th

POINTS -
  • 31 अक्टूबर 2021 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था तथा इनका निधन 31 अक्टूबर 1984 को हुआ था।
8. मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना किस राज्य में शुरू की गई ?
In which state was Mukhyamantri Ghasiyari Kalyan Yojana launched?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) राजस्थान / Rajsthan
Ans. (b) उत्तराखंड / Uttrakhand

9. 30 वाँ हुनर हार्ट कार्यक्रम भारत के किस शहर में आयोजित हो रहा है ?
The 30th Hunar Heart event is being organized in which city of India?
(a) मुंबई (महाराष्ट्र) / Mumbai (Maharashtra)
(b) आगरा (उत्तर प्रदेश) / Agra (Uttar Pradesh)
(c) जयपुर (राजस्थान) / Jaipur (Rajasthan)
(d) देहरादून (उत्तराखंड) / Dehradun (Uttarakhand)
Ans.(d) देहरादून (उत्तराखंड) / Dehradun (Uttarakhand)

POINTS -
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में 30 वाँ हुनर हार्ट कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किया गया।

DOWNLOAD PDF
CLICK HERE