7 नवम्बर का सम्पूर्ण Current Affairs | 7 November Current Affairs in hindi। Gk Anywhere

 

7_November_Current_Affairs



|7 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI|
|DAILY CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|


7 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI
1. किस कंपनी ने भारत में सेटेलाइट ब्रॉडबैंड ब्रांच 'स्टारलिंक' को लॉन्च किया।
Which company launched the satellite broadband branch 'Starlink' in India?
(a) अमेजॉन / Amazon
(b) ब्लू ओरगिन / Blue Origin
(c) फेसबुक / Facebook
(d) स्पेसएक्स / Space X
Ans. - (d) स्पेसएक्स / Space X

Points -
  • एलन मस्क की कंपनी Space X ने भारत में अपना सेटेलाइट ब्रॉडबैंड स्टार लिंक लॉन्च किया है।
  • एलन मस्क इसकी सहायता से भारत में सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • इसमें इंटरनेट की गति मौजूदा माध्यम से कई गुना ज्यादा होगी।
SPACE X
  • SPACE X  अमेरिका की एक निजी अंतरिक्ष कंपनी है।
  • इसकी स्थापना एलन मस्क द्वारा 2002 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया (USA) में है।

2. फिक्की के महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए हैं।
Who has been appointed as the Director General of FICCI?
(a) अर्जुन चावला / Arjun Chawla
(b) अशोक चावला / Ashok Chawla
(c) अरुण चावला / Arun Chawla
(d) आकाश चावला / Akash Chawla
Ans. (c) अरुण चावला / Arun Chawla

Points -
  • FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) के महानिदेशक अरुण चावला नियुक्त किए गए हैं।
3. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस 2021 कब मनाया गया ?
When was World Tsunami Awareness Day 2021 observed?
(a) 3 नवंबर / 3 November
(b) 4 नवंबर / 4 November
(c) 5 नवंबर / 5 November
(d) 6 नवंबर / 6 November
Ans. (c) 5 नवंबर / 5 November

Points -
  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस हर साल 5 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन प्रत्येक वर्ष सुनामी से संबंधित खतरों के मुद्दों के बारे में संपूर्ण विश्व में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस 2021 की थीम " सेंडाई सेवन अभियान" थी।
4. किस कंपनी ने तेजी से चुनौतीपूर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण चीन से अपना कारोबार बंद करने का फैसला लिया।
Which company decided to close its business from China due to increasingly challenging business and legal environment?
(a) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft
(b) गूगल / Google
(c) याहू / Yahoo
(d) टि्वटर / Twitter
Ans. (c) याहू / Yahoo

Points -
  • हाल ही में याहू ने चीन के अंदर चुनौतीपूर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण अपना कारोबार चीन से बंद करने का फैसला लिया है।
  • याहू करीब पिछले 22 सालों से चीन के अंदर अपना कारोबार कर रहा था।
  • अब इसके पश्चात चीन के भीतर याहू की सर्विसेज जैसे - Yahoo Whether ,Yahoo Finance ,Aol.com , Tech Crunch और Engadget जैसी सभी सेवाएं बंद हो जाएंगी।

5. किस देश में कोरोना के इलाज के लिए पहली एंटीवायरल दवा "Molnupiravir " को मंजूरी दे दी है।
In which country the first antiviral drug "Molnupiravir" has been approved for the treatment of corona.
(a) अमेरिका / America
(b) ब्रिटेन / Britain
(c) चीन / China
(d) जापान / Japan
Ans. (b) ब्रिटेन / Britain

Points -
  • ब्रिटेन में कोरोना के इलाज में सहायक मानी जा रही पहली एंटीवायरल दवा "Molnupiravir " को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
COVID -19
  • कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी।
  • कोरोनावायरस मानव शरीर में स्वसन तंत्र को प्रभावित करता है।
  • भारत में पहला कोरोना वायरस का पहला टीका मनीष कुमार को लगाया गया।
  • भारत के कोरोनावायरस ऐप आरोग्य सेतु का ब्रांड एंबेसडर अजय देवगन को बनाया गया है।
6. 'जॉन लैंग: वंडरर ऑफ हिंदुस्तान' पुस्तक के लेखक कौन हैं।
Who is the author of the book 'John Lang: Wonder of Hindustan'?
(a) अमित रंजन / Amit Ranjan
(b) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
(c) अरविंद पाटील / Arvind Patil
(d) यूज़वेंद्र पाल / Yuzuvendra Pal
Ans. (a) अमित रंजन / Amit Ranjan

Points -
  •  'जॉन लैंग: वंडरर ऑफ हिंदुस्तान' पुस्तक के लेखक अमित रंजन हैं।

7.  किस राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए " जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना" प्रारंभ की है।
Which state government has started "Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana" for the students preparing for competitive examinations.
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) दिल्ली / Dilli
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) छत्तीसगढ़ / Chhatisgarh
Ans. (b) दिल्ली / Dilli

Points -
  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना प्रारंभ की है।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, OBC, और EWS कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले छात्र निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग ले सकते हैं।
8. विश्व बाधिर जूडो चैंपियनशिप 2021 मैं कौन सा देश शीर्ष पर रहा ?
Which country topped the World Deaf Judo Championship 2021?
(a) भारत / India
(b) चीन / China
(c) जापान / Japan
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
Ans. (a) भारत / India


9. जनसेवक और जन स्पंदन 2 योजनाओं का शुभारंभ किस राज्य ने किया।
Which state has launched Jan Sevak and Jan Spandan 2 schemes?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) कर्नाटक / Karnatak
(c) पश्चिम बंगाल / Pashchim bengal
(d) राजस्थान / Rajasthan
Ans. (b) कर्नाटक / Karnatak

Points -
  • नागरिकों के घर-घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए कर्नाटक सरकार ने तो योजनाएं जनसेवक और जन स्पंदन शुरू की।
  • जनसेवा एक ऑनलाइन पोर्टल है , और जन स्पंदन एक शिकायत मंच (Call Cente) है ।
10. हंगरी में भारत के नए राजदूत कौन नियुक्त किए गए।
Who has been appointed as the new Ambassador of India to Hungary?
(a) पार्थ सत्पथी / Partha Sarathi
(b) अर्जुन तिवारी / Arjun Tiwari
(c) नेहा शर्मा / Neha Sharma
(d) रोहन मेहरा / Rohan Mehra
Ans. (a) पार्थ सत्पथी / Partha Sarathi

Points -
  • हंगरी में भारत के नए राजदूत पार्थ सत्पथी नियुक्त किए गए हैं।
  • हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट है।
  • हंगरी की मुद्रा फ़ोरिंट है।

DOWNLOAD PDF
CLICK HERE


7 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS के इस अंक में बस इतना ही पिछले CURRENT AFFAIRS के लिए नीचे दिए गए लिंक पर अवश्य जाएं ।



6 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS REVISION 



प्रश्न - 1.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस बैंक को एजेंसी बैंक में शामिल किया गया है ?

उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को सरकारी कारोबार करने के लिए आरबीआई के एक एजेंसी बैंक के रूप में अधिकृत किया है।

प्रश्न -2. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का राज्य पक्षी किसे घोषित किया गया है।?

उत्तर -कलिज फिसेन्ट

प्रश्न -3.किस देश ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को अनुमति दे दी है ?।

उत्तर - अमेरिका ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए फाइजर वैक्सीन को अनुमति दे दी है।

प्रश्न -4.भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ' खेल रत्न पुरस्कार 2021' से किसको सम्मानित किया गया ?

उत्तर - ओलंपियन P.R.Shrijesh को भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रश्न -5.घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा है एक अभियान चलाया गया है, वह क्या है ??

उत्तर - कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने हर घर दस्तक अभियान प्रारंभ किया है।