6 नवम्बर का सम्पूर्ण Current Affairs | 6 November Current Affairs। Gk Anywhere

 

6_November_Current_Affairs_Gk_Anywhere

|6 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS|
|DAILY CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|


1. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस बैंक को एजेंसी बैंक में शामिल किया गया है ?
Which bank has been included in the agency bank by the Reserve Bank of India?
(a) पेटीएम पेमेंट्स बैंक / Paytm Payments Bank
(b) एयरटेल पेमेंट्स बैंक / Airtel Payments Bank
(c) बंधन बैंक / Bandhan Bank
(d) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans.(c) बंधन बैंक / Bandhan Bank

Points -
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को सरकारी कारोबार करने के लिए आरबीआई के एक एजेंसी बैंक के रूप में अधिकृत किया है।
2. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू & कश्मीर का राज्य पक्षी किसे घोषित किया गया है।
Which has been declared as the state bird of the Union Territory of Jammu & Kashmir?
(a) मोर / Peacock
(b) गौरैया / sparrow
(c) कलिज फिसेन्ट / Kalij Pheasant 
(d) बुलबुल / Nightingale
Ans. (c) कलिज फिसेन्ट / Kalij Pheasant 

3. किस देश ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को अनुमति दे दी है ?
Which country has approved the Pfizer vaccine for children between the ages of 5 and 11?
(a) भारत / India
(b) चीन / China
(c) अमेरिका / America
(d) नेपाल / Nepal
Ans. (c) अमेरिका / America

Points -
  • अमेरिका ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए फाइजर वैक्सीन को अनुमति दे दी है।
4. भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ' खेल रत्न पुरस्कार 2021' से किसको सम्मानित किया गया ?
Who was honored with India's highest sports award 'Khel Ratna Award 2021'?
(a) नीरज चोपड़ा / Niraj Chopra
(b) पीआर श्रीजेश / P.R. Shrijesh
(c) एनके जोशी / N.K. Joshi
(d) आर वी सिन्हा / R. V. Shubha
Ans. (b) पीआर श्रीजेश / P.R. Shrijesh

Points -
  • ओलंपियन P.R.Shrijesh को भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह केरल राज्य से संबंध रखते हैं।
  • यह तीसरे केरल वासी है जिन्हें भारत के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Note - भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है।

5. हाल ही में किस देश ने विदेशी मुद्राओं के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है।
Which country has recently banned the use of foreign currencies?
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) अफगानिस्तान / Afghanistan
(c) कजाकिस्तान / Kazakhstan
(d) ईरान / Iran
Ans. (b) अफगानिस्तान / Afghanistan

6. घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा है एक अभियान चलाया गया है, वह क्या है ?
A campaign has been launched by Prime Minister Modi to go door to door to apply Corona Vaccine, what is it?
(a) घर-घर वैक्सीन / house-to-house vaccine
(b) हर घर वैक्सीन /every home vaccine
(c) हर घर दस्तक अभियान / Har Ghar Dastak Campaign
(d) हर घर टीका अभियान /Har Ghar Tika Abhiyan
Ans. (c) हर घर दस्तक अभियान / Har Ghar Dastak Campaign

Points -
  • कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने हर घर दस्तक अभियान प्रारंभ किया है। 
  • केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर सोमवार से हर घर दस्तक अभियान का आगाज करेगी।
  • इसमे एक मेडिकल टीम बनायी जाएगी , वह हर घर जाएगी और सुनिश्चित करेगी कि वहाँ पर सबका टीकाकरण हुवा है कि नही।अगर नही हुवा है तो , उनके सम्पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी।
7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ' आयुष्मान CAPF हेल्थ कार्ड लॉन्च किया ।
Union Home Minister Amit Shah launched 'Ayushman CAPF Health Card'.
(a) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक / Central Armed Police Force Personnel
(b) न्यायाधीशों / judges
(c) रेलवे कर्मचारी / railway employee
(d) सभी / All
Ans. (a) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक / Central Armed Police Force Personnel

Points -
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए आयुष्मान CAPF हेल्थ कार्ड लांच किया।
8. एस्टोनिया में भारत का नया राजदूत किन्हे नियुक्त किया गया है।
Who has been appointed as the new Ambassador of India to Estonia?
(a) रजनीश कुमार / Rajnish Kumar
(b) अजनीश कुमार / Ajnish Kumar
(c) प्रवीण कुमार / Praveen Kumar
(d) रविंद्र पांडे / Ravindra Pandey
Ans. (a) रजनीश कुमार / Rajnish Kumar

Points -
  • रजनीश कुमार को एस्टोनिया में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
  • एस्टोनिया की राजधानी - ताल्लिन है।
  • एस्टोनिया की मुद्रा - यूरो है।
9. किस बैंक के नहीं 'पावर सेल्यूट' देने के लिए भारतीय नौसेना के साथ समझौता किया है।
Which bank has tied up with the Indian Navy to provide 'Power Salute'?
(a) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank Of India
(b) एचडीएफसी बैंक / HDFC Bank
(c) एक्सिस बैंक / Axis Bank
(d) इलाहाबाद बैंक / Allahabad Bank
Ans. (c) ) एक्सिस बैंक / Axis Bank

Points -
  • एक्सिस बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ पावर सेल्यूट नामक समझौता किया है।
  • इसके अंतर्गत एक्सिस बैंक भारतीय नौसेना के Veterans और Cadets को कई प्रकार के लाभ देगा।
10. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया।
When was National Ayurveda Day celebrated?
(a) 1 नवंबर / 1 November
(b) 2 नवंबर / 2 November
(c) 3 नवम्बर / 3 November
(d) 4 नवम्बर / 4 Novmber
Ans. 2 नवम्बर / 2 November

Points -
  • इस वर्ष 2 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day ) मनाया गया है।
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day) प्रत्येक वर्ष धनतेरस को या फिर धनवंतरी जयंती पर मनाया जाता है।
  • धन्वंतरि जी को आयुर्वेद का देवता माना जाता है।
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day ) सर्वप्रथम 2016 में बनाया गया था। तभी से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day ) धनतेरस पर या फिर धन्वंतरी जयंती पर मनाया जाता है।
11. ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में किस खिलाड़ी ने 834 रेटिंग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Which player has topped the ICC T20 batting rankings with 834 ratings?
(a) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
(b) बाबर आजम / Babar Azam
(c) विराट कोहली / Virat Kohali
(d) डेविड वॉर्नर / David Warner
Ans. (b) बाबर आजम / Babar Azam

Points - 
  • हाल ही में जारी ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 834 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली का पांचवा स्थान है।

6 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS
DOWNLOAD PDF
CLICK HERE

You May Like

प्रश्न - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम ऐप लॉन्च किया यह कितनी भाषाओं को सीखने में मदद करेगा।?

उत्तर - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम ऐप लॉन्च किया है यह है 22 भाषाओं में आने वाले शब्दों को सीखने में मदद करेगा।

प्रश्न -'विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां हुआ ?

उत्तर -पेरिस, (फ्रांस)

भारतीय रेलवे ने यात्रियों से संचार में विश्वास बढ़ाने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है।

उत्तर - भारतीय रेलवे ने यात्रियों से संचार में विश्वास बढ़ाने के लिए ट्रूकॉलर ( True Caller) के साथ हाथ मिलाया है।

प्रश्न - स्पेन के नए राजदूत नियुक्त किए गए हैं।?

उत्तर - हाल ही में स्पेन के नए राजदूत दिनेश के पटनायक नियुक्त किए गए हैं।