5 नवम्बर का सम्पूर्ण Current Affairs। 5 November Current Affairs। Gk Anywhere

 

5_November_Current_Affairs


|5 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS|

|DAILY CURRENT AFFAIRS |

 |GK ANYWHERE|

5 November Current Affairs -

1. उत्तम बीज पोर्टल किस राज्य सरकार ने प्रारंभ किया।
Which state government has launched the Uttam Beej Portal?
(a) राजस्थान / Rajsthan
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) हरियाणा / Hariyana
Ans. (d) हरियाणा / Hariyana

Points -
  • हरियाणा सरकार ने किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध करवाने के लिए उत्तम बीज पोर्टल लांच किया।
  • इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है की पारदर्शी तरीके से किसानों को बीज मुहैया कराया जाए और वह भी बेहतर क्वालिटी का जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो।

2. अहमद शाह अहमदजइ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है।
Ahmed Shah Ahmadzai passed away at the age of 78,He has served as the Prime Minister of which country?
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) कजाकिस्तान / Kazakhstan
(b) अफगानिस्तान / Afghanistan
(d) ईरान / Iran
Ans. (b) अफगानिस्तान / Afghanistan

Points -
  • हाल ही में अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शाह अहमदजई का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • वह 1995 से 1996 तक अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री थे।

3. स्पेन के नए राजदूत नियुक्त किए गए हैं।
Spain's new ambassador has been appointed.
(a) दिनेश के पटनायक / Dinesh K Patnayak
(b) रामदास / Ramdas
(c) राम प्रकाश / Ram Prakash
(d) मोहन कुमार / Mohan Kumar
Ans. (a) दिनेश के पटनायक / Dinesh K Patnayak

Points -
  • हाल ही में स्पेन के नए राजदूत दिनेश के पटनायक नियुक्त किए गए हैं।
  • स्पेन की राजधानी मेड्रिड है।
  • स्पेन की मुद्रा यूरो है।
  • वर्तमान समय में स्पेन के प्रधानमंत्री पेट्रो सांचेज हैं।

4. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से संचार में विश्वास बढ़ाने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है।
Indian Railways has joined hands with whom to increase the confidence in communication with passengers.
(a) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft
(b) गूगल / Google
(c) याहू / Yahoo
(d) ट्रूकॉलर / True Caller
Ans. (d) ट्रूकॉलर / True Caller

Points -
  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों से संचार में विश्वास बढ़ाने के लिए ट्रूकॉलर ( True Caller) के साथ हाथ मिलाया है।

5. पब्लिक अफेयर सूचकांक 2021 में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा।
Which state topped in the category of big states in Public Affair Index 2021?
(a) असम / Asam
(b) केरल / Kerla
(c) तमिलनाडु / Tamilanadu
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Ans.(b) केरल / Kerla

6. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम ऐप लॉन्च किया यह कितनी भाषाओं को सीखने में मदद करेगा।
Union Education Minister Dharmendra Pradhan launched Sangam App that will help in learning how many languages.
(a) 5 भाषाओं को / 5 Languages
(b) 15 भाषाओं को / 15 Languages
(c) 7 भाषाओं को / 7 Languages
(d) 22 भाषाओं को / 22 Language
Ans. (c) 22 भाषाओं को / 22 Languages

Points -
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम ऐप लॉन्च किया है यह है 22 भाषाओं में आने वाले शब्दों को सीखने में मदद करेगा। 
7. राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव 2021 का आयोजन किस राज्य में हुआ।
In which state was the National Tribal Dance Festival 2021 organized?
(a) मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Ans.(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ (CHHATTISGARH)
  • राजधानी - रायपुर (अटल नगर)
  • स्थापना - 1 नवंबर 2000
  • मुख्यमंत्री - भूपेश बघेल (कांग्रेस)
  • राज्यपाल - अनुसुइया उइके
8. किस अफ्रीकी देश में विद्रोहियों के हमले के बाद आपातकाल लागू किया गया।
In which African country the state of emergency was imposed after the insurgent attack?
(a) इजिप्ट / Egypt
(b) केन्या / Kenya
(c) इथोपिया / Ethiopia
(d) कांगो / Congo
Ans.(c) इथोपिया / Ethiopia

9. विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां हुआ ?
Where was the World Deaf Judo Championship 2021 held?
(a) बीजिंग, (चीन) / Beijing, (China)
(b) टोक्यो, (जापान) / Tokyo, (Japan)
(c) इटली, (रोम) / Italy, (Rome)
(d) पेरिस, (फ्रांस) / Paris, (France)
Ans.d) पेरिस, (फ्रांस) / Paris, (France)

DOWNLOAD PDF
CLICK HERE


You May Like


4 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS REVISON

QNA

प्रश्न - ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर 2021 किस शब्द को चुना गया है।?

उत्तर - इस साल ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने वैक्स (Vax) शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है।

प्रश्न -'किस मंत्रालय ने हाल ही में चेन्नई में भारत का पहला मानवयुक्त सागर मिशन "समुद्रयान" लॉन्च किया है।

उत्तर -'पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय।

प्रश्न - रूस का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - पवन कपूर को रूस का राजदूत नियुक्त किया गया है।

प्रश्न - गंगा उत्सव 2021 कब से कब तक मनाया जाएगा ?

उत्तर - 1 से 3 नवंबर तक।