27 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी । 27 November Current Affairs in hindi

 

27_November_current_affairs_in_hindi


27 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी।
November 2021 Current Affairs    GK ANYWHERE


27 November Current Affairs in hindi PDF
1.धरती को एस्ट्रोराइड के हमले से बचाने के लिए DART MISSION किसने लॉन्च किया है।
Who has launched DART MISSION to save the earth from the attack of asteroids.
(a) ISRO  (Indian Space Research Organisation)
(b) NASA (National Aeronautics And Space Administration)
(c) SUPARCO (Space And Upper Atmosphere Research Commission)
(d) JAXA (Japan Aerospace Exploration Agency)
Ans.(b) NASA (National Aeronautics And Space Administration)

Points -
  • धरती को एस्ट्रोराइड के हमले से बचाने के लिए नासा ने DART (Double Asteroid Redirection Test) Mission लॉन्च किया है।
  • यह इस तरह का पहला मिशन है।
  • नासा के इस मिशन का उद्देश्य धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहे एस्ट्रोराइड की दिशा का पता लगाना और अपने रॉकेट से उनसे टक्कर कराकर उनकी दिशा में परिवर्तन करना है।
  • अगर इसमें सफलता मिलती है तो भविष्य में धरती की तरफ आ रहे विशाल उल्का पिंडों की दिशा में परिवर्तन करने में आसानी होगी।
  • इस स्पेसक्राफ्ट को Falcon 9 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया है जहां वह उल्कापिंड से टकराएगा।
  • SpaceX ने अपने रॉकेट SpaceX Falcon 9 को कैलिफोर्निया स्थित वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से भेजा।


NASA 
  • NASA - National Aeronautics And Space Administration) , America
  • इसकी स्थापना - 29 July 1958 को हुई थी।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष - बिल नेल्सन हैं।
  • इसका मुख्यालय - वाशिंगटन डी.सी. में है।
  • NASA का  Motto - For the Benefit of All (most important)

2. पांचवें Asian Youth Games 2025 का आयोजन कहां होगा।
Where will the fifth Asian Youth Games 2025 be held?
(a) टोक्यो,जापान / Tokyo, Japan
(b) नई दिल्ली, भारत / New Delhi, India
(c) ताशकंद,उज़्बेकिस्तान / Tashkent, Uzbekistan
(d) बीजिंग, चीन / Beijing, China
Ans.(c) ताशकंद,उज़्बेकिस्तान / Tashkent, Uzbekistan

Points -
  • पांचवें Asian Youth Games 2025 की मेजबानी उज़्बेकिस्तान करेगा।
  • ऐसा पहली बार होगा कि Asian Youth Games और Asian Para Youth Games एक ही शहर में आयोजित होंगे।
  • यह Asian Youth Games का पांचवां संस्करण है।

3. किस देश के क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
Which country's cricketer Mahmudullah Riyadh has announced his retirement from Test cricket.
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) बांग्लादेश / Bangladesh
(c) अफगानिस्तान / Afghanistan
(d) श्रीलंका / Shri Lanka
Ans.(b) बांग्लादेश / Bangladesh

Points -
  • बांग्लादेश के ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
  • 12 साल के टेस्ट कैरियर में महमूदुल्लाह रियाद में बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • महमूदुल्लाह रियाद ने अपने टेस्ट करियर में कुल 2914 रन बनाए हैं।
  • साथ ही 43 विकेट भी चटकाए हैं।
  • उन्होंने अपना आखिरी मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था जिसमें इन्होंने 150 रन की नाबाद पारी खेली।
 बांग्लादेश (Bangladesh)
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका है।
  • बांग्लादेश की राजभाषा बंगाली है।
  • बांग्लादेश की मुद्रा टका है।
  • वर्तमान में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद हैं।
  • वर्तमान में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं।

4. नीति आयोग के उद्घाटन SDG शहरी सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है।
Who has topped in the SDG Urban Index inaugurated by NITI Aayog.
(a) शिमला / Shimala
(b) कोयंबटूर / Coimbatore
(c) चंडीगढ़ / Chandigarh
(d) नई दिल्ली / New Delhi
Ans.(a) शिमला / Shimala

Points - 
  • नीति आयोग के उद्घाटन SDG(Sustainable Development Goal) शहरी सूचकांक में शिमला शीर्ष पर रहा।
  1. शिमला / Shimla
  2. कोयंबटूर / Coimbatore
  3. चंडीगढ़ / Chandigarh
NITI आयोग 
  • NITI (National institute for transforming India)
  • नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को हुई।
  • नीति आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
  • वर्तमान समय में नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं राजीव कुमार।
  • वर्तमान समय में नीति आयोग के CEO हैं अमिताभ कांत।
 5. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति "चुन डू व्हांन" का निधन हुआ है।
Recently the former President of which country "Chun Du Whan" has passed away.
(a) जापान / Japan
(b) चीन / China
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea
(d) इंडोनेशिया / Indonesia
Ans.(c) दक्षिण कोरिया / South Korea

Points -
  • दक्षिण कोरिया के पांचवें राष्ट्रपति "चुन डू व्हांन" का निधन हो गया।
दक्षिण कोरिया (South Korea)
  • दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल है।
  • दक्षिण कोरिया की राजभाषा कोरियाई है।
  • दक्षिण कोरिया की मुद्रा दक्षिण कोरियाई वॉन है।
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति "मुन जे ईन" हैं।


DOWNLOAD PDF


You May Like

Current Affairs Revision

प्रश्न 1 दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनी है ?

उत्तर - अल साल्वाडोर, मध्य अमेरिका।

प्रश्न 2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का खिताब किसने जीता है।

उत्तर -पिछली बार की चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

प्रश्न 3.हाल ही में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर - भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य साहस और शौर्य के लिए माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

प्रश्न 4. शहीद मेजर विभूति शंकर को किस सम्मान से नवाजा गया ?

उत्तर - पुलवामा में 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

प्रश्न 5. मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा गया है।

उत्तर - मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तात्यां मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।