25 नवम्बर 2021 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स | 25 November 2021 Current Affairs in hindi

25_नवम्बर_2021_के_करेंट_अफेयर्स_हिंदी_में


25 नवम्बर 2021 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 

25 November Current Affairs in Hindi PDF

1. दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनी है ।
The world's first bitcoin city has been created.
(a) अल साल्वाडोर, मध्य अमेरिका / El Salvador,Central America 
(b) टोक्यो, जापान / Tokyo,Japan
(c) बीजिंग, चीन / Beejing , China
(d) रोम ,इटली / Rome, Italy
Ans.(a) अल साल्वाडोर, मध्य अमेरिका / El Salvador,Central America 

Points -
  • अल साल्वाडोर मध्य अमेरिका का एक छोटा सा देश है।
  • अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले हैं।
  • नायिब बुकेले मैं अपने देश में निवेश को बढ़ाने के लिए क्रिप्टो करेंसी पर बड़ा दांव लगाया है।
  • इस सिटी का एरियल व्यू दिखने में बिटकॉइन जैसा ही होगा।
  • सितंबर 2021 में अल साल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला पहला देश बना था।
Note - 
  • बिटकॉइन का आविष्कार सातोशी नाकामोतो नामक एक अभियंता नें 2008 में किया था। और 2009 में इसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था।
  • क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है। जिसमें लेनदेन संबंधी सभी जानकारी कूटबद्ध तरीके से विकेंद्रित डेटाबेस में सुरक्षित रखी जाती है।
  • क्रिप्टो करेंसी को किसी भी देश के केंद्रीय बैंक की मान्यता नहीं प्राप्त है। इसलिए क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के लिए हमेशा भय बना रहता है।
2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का खिताब किसने जीता है।
Who has won the title of Syed Mushtaq Ali Trophy 2021?
(a) विदर्भ / Vidarbha
(b) सौराष्ट्र / Saurashtra
(c) तमिल नाडु / Tamilnadu
(d) कर्नाटक / Karnataka
Ans.(c) तमिल नाडु / Tamilnadu

Points -
  • पिछली बार की चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
  • तमिलनाडु की लगातार यह दूसरी जीत है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 -
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का फाइनल कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला गया।
  • विजेता टीम - तमिल नाडु
  • उपविजेता टीम - कर्नाटक
  • तमिलनाडु के कप्तान - विजय शंकर
  • कर्नाटक के कप्तान - मनीष पांडे
  • सर्वाधिक रन - नारायण जगदीशन, तमिल नाडु (364 रन)
  • सर्वाधिक विकेट - आशुतोष अमन, तमिल नाडु (16 विकेट)

3. हाल ही में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Recently, Group Captain Abhinandan of the Indian Air Force was honored with which award?
(a) भारत रत्न / Bharat Ratna 
(b) महावीर चक्र / Mahavir Chakra 
(c) अशोक चक्र / Ashok Chakra
(d) वीर चक्र / Vir Chakra
Ans. (d) वीर चक्र / Vir Chakra

Points -
  • भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य साहस और शौर्य के लिए माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
  • ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के f-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
  • इसी संघर्ष के दौरान ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का mig-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना के कारण पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया था। और पाकिस्तान ने ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को 3 दिनों तक बंधक बना रखा था।

4. शहीद मेजर विभूति शंकर को किस सम्मान से नवाजा गया ?
Martyr Major Vibhuti Shankar was awarded with which honor?
(a) भारत रत्न / Bharat Ratna 
(b) महावीर चक्र / Mahavir Chakra 
(c) शौर्य चक्र / Shaurya Chakra
(d) वीर चक्र / Vir Chakra
Ans.(c) शौर्य चक्र / Shaurya Chakra

Points -
  • पुलवामा में 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
5. मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा गया है ?
Patalpani railway station in Madhya Pradesh has been renamed?
(a) तात्यां मामा रेलवे स्टेशन / Tatyan Mama Railway Station
(b) महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन / Maharana Pratap Railway Station
(c) शिवराज सिंह चौहान रेलवे स्टेशन / Shivraj Singh Chouhan Railway Station
(d) शिवाजी रेलवे स्टेशन / Shivaji Railway Station
Ans.(a) तात्यां मामा रेलवे स्टेशन / Tatyan Mama Railway

Points -
  • मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तात्यां मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
हाल ही में बदले गए नाम -
  • हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया।
  • FACEBOOK नें अपना नाम बदल कर META किया।
  • फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया।
  • जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदल कर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान किया गया।

DOWNLOAD PDF


You May Like

CURRENT AFFAIRS REVISION

प्रश्न 1 विश्व टेलीविजन दिवस कब मनाया गया?

उत्तर - विश्व टेलीविजन दिवस प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को मनाया जाता है।

प्रश्न 2. लगातार पांचवीं बार भारत का कौन सा शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया है।

उत्तर -स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021 की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।

प्रश्न 3.इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा?

उत्तर - अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार हेमा मालिनी व प्रसून जोशी को प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न 4. 21वी हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की वार्षिक मंत्रिपरिषद की बैठक कहां आयोजित हुई।

उत्तर - 21वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन की वार्षिक मंत्रिपरिषद की बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित की गई।

प्रश्न 5. साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार किसने जीता है।

उत्तर - लेखक M.Mukundan को उनकी पुस्तक "दिल्ली ए: सोलिलोकि" के लिए साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार प्रदान किया गया।