23 November 2021 Current Affairs in Hindi [PDF] | November Current Affairs |
23 NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI [PDF]
|NOVEMBER CURRENT AFFAIRS |
|GK ANYWHERE|
1. विश्व टेलीविजन दिवस कब मनाया गया।
When was World Television Day celebrated?
(a) 21 नवंबर / 21 November
(b) 22 नवंबर / 22 November
(c) 23 नवंबर / 23 November
(d) 24 नवंबर / 24 November
Ans. (a) 21 नवंबर / 21 November
Points -
- विश्व टेलीविजन दिवस प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को मनाया जाता है।
- यह 1996 से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
RELATED QUESTIONS -
- विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार फिलो टेनिस फार्नस्वर्थ ने 1927 में किया था।
महत्वपूर्ण दिवस -
- 12 जनवरी - राष्ट्रीय युवा दिवस
- 15 जनवरी - सेना दिवस
- 30 जनवरी - शहीद दिवस
- 28 फरवरी - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- 8 मार्च - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- 5 जून - विश्व पर्यावरण दिवस
- 29 अगस्त - राष्ट्रीय खेल दिवस
- 14 सितंबर - हिंदी दिवस
2. लगातार पांचवीं बार भारत का कौन सा शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया है।
Which city of India has been declared the cleanest for the fifth time in a row?
(a) कानपुर / Kanpur
(b) मुंबई / Mumbai
(c) इंदौर / Indore
(d) दिल्ली / Dilli
And.(c) इंदौर / Indore
Points -
- "स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021" की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।
- इंदौर नें यह खिताब लगातार पांचवीं बार हासिल किया है।
- "स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021" की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ है।
Top - 3
- इंदौर / Indore
- सूरत / Surat
- विजयवाड़ा / Vijayawada
3. ट्राइफेड (आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड - Trifed) की Brand Ambassador किन्हे नियुक्त किया गया है।
Who has been appointed as the brand ambassador of TRIFED (Tribal Cooperative Marketing Development Federation Limited - Trifed)?
(a) साइना नेहवाल / Saina Nehwal
(b) पीवी सिंधु / P.V. Sindhu
(c)M.C. मैरी कॉम / M.C. Mary Kom
(d) अंजलि अरोड़ा / Anjali Arora
Ans.(c)M.C. मैरी कॉम / M.C. Mary Kom
Points -
- भारत की ओलंपिक पदक विजेता और पद्म विभूषण सम्मानित महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को "ट्राइफेड आदि महोत्सव" का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
4. इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा।
Who will be honored with the Indian Film Personality of the Year award?
(a) अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan
(b) प्रसून जोशी / Prasoon Joshi
(c) हेमा मालिनी / Hema Malini
(d) b व c दोनों
Ans. (d) b व c दोनों
Points -
- अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार हेमा मालिनी व प्रसून जोशी को प्रदान किया जाएगा।
- इस महोत्सव के 52 वें संस्करण का आयोजन गोवा में किया जाएगा।
5. 21वी हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की वार्षिक मंत्रिपरिषद की बैठक कहां आयोजित हुई।
Where was the 21st Indian Ocean Rim Association (IORA) annual council of ministers meeting held?
(a) टोक्यो,जापान / Tokyo Japan
(b) कोलंबो,श्रीलंका / Colombo, Sri Lanka
(c) ढाका, बांग्लादेश / Dhaka, Bangladesh
(d) बीजिंग , चीन / Beijing , China
Ans. (c) ढाका, बांग्लादेश / Dhaka, Bangladesh
Points -
- 21वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन की वार्षिक मंत्रिपरिषद की बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित की गई।
- भारत ने इसमें वर्चुअल मोड में हिस्सा लिया पता भारत की ओर से भारत का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह जी ने किया।
DOWNLOAD PDF
23 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI
You May Like
CURRENT AFFAIRS REVISION
प्रश्न 1 ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं?
उत्तर - ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली नियुक्त किए गए हैं।
प्रश्न 2. भारत में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब मनाया गया।
उत्तर -भारत में मिर्गी के बारे में जागरूकता फैलाने के राष्ट्रीय मिर्गी दिवस प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को मनाया जाता है।
प्रश्न 3.17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून इवेंट कहाँ आयोजित किया जाएगा?
उत्तर - 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून इवेंट बनारस में आयोजित किया जाएगा।
प्रश्न 4. विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर रहा।
उत्तर - चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। फिलहाल दुनिया की संपत्ति का एक तिहाई हिस्सा चीन के पास है।
प्रश्न 5. साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार किसने जीता है।
उत्तर - लेखक M.Mukundan को उनकी पुस्तक "दिल्ली ए: सोलिलोकि" के लिए साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें