19 November 2021 Current Affairs in Hindi [PDF] | November Current Affairs |

 

19_November_2021_current_affairs_in_hindi

19 NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI [PDF]

|NOVEMBER CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|


"Success की सबसे खास बात यही है कि ,
मेहनत करने वाले पर यह फिदा हो जाती है!!

1.ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
The new chairman of the CC Men's Cricket Committee has been appointed. 
(a) वीरेंद्र सहवाग / Virendra Sehwag
(b) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
(c) सौरव गांगुली / Sourav Ganguly
(d) रवि शास्त्री / Ravi Shastri
Ans. (c) सौरव गांगुली / Sourav Ganguly

Points -
  • ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली नियुक्त किए गए हैं।
  • पिछले 9 सालों से ICC पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले थे।
  • सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष है।
  • सौरव गांगुली को "दादा,प्रिंस ऑफ कोलकाता, बंगाल टाइगर" के नाम से भी जाना जाता है।
  • सौरव गांगुली की आत्मकथा का नाम है - A century is not enough है।

2. भारत में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब मनाया गया।
When was National Epilepsy Day celebrated in India?
(a) 15 नवंबर / 15 November 
(b) 16 नवंबर / 16 November
(c) 17 नवंबर / 17 November
(d) 18 नवंबर / 18 November
Ans.(c) 17 नवंबर / 17 November

Points -
  • भारत में मिर्गी के बारे में जागरूकता फैलाने के राष्ट्रीय मिर्गी दिवस प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को मनाया जाता है।
November में होने वाले प्रमुख दिवस
  • 1 November - विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day)
  • 5 November - विश्व सुनामी दिवस (World Tsunami Day)
  • 7 November - कैंसर जागरूकता दिवस (Cancer Awareness Day)
  • 14 November - बाल दिवस (Children's Day)
  • 17 November - राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day)
  • 26 November - राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day)
3.17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून इवेंट कहाँ आयोजित किया जाएगा।
Where will the hot air balloon event be held from November 17 to 19?
(a) बनारस / Varanasi
(b) मुंबई / Mumbai
(c) लखनऊ / Lucknow
(d) दिल्ली / Dilli
Ans.(a) बनारस / Varanasi

Points -
  • 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून इवेंट बनारस में आयोजित किया जाएगा।

4.साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार किसने जीता है।
(a) एम मुकुंदन / M. Mukundan
(b) दीपक जोशी / Deepak Joshi
(c) अर्जुन राजपूत / Arjun Rajput
(d) मोहित गुप्ता / Mohit Gupta
Ans. (a) एम मुकुंदन / M. Mukundan

Points - 
  • लेखक M.Mukundan को उनकी पुस्तक "दिल्ली ए: सोलिलोकि" के लिए साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार प्रदान किया गया।

5. विश्व का सबसे अमीर देशों की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर रहा।
Which country topped the list of richest countries in the world?
(a) भारत / India
(b) जापान / Japan
(c) चीन / China
(d) अमेरिका / America
Ans.(c) चीन / China

Points -
  • चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। फिलहाल दुनिया की संपत्ति का एक तिहाई हिस्सा चीन के पास है।
  • फिलहाल चीन की कुल संपत्ति 120 खरब डॉलर है।

DOWNLOAD PDF

You May Like

REVISION 


प्रश्न 1 हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किस राज्य में हुआ है?

उत्तर - उत्तर प्रदेश।

प्रश्न 2. भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय कहां पर शुरू हुआ है।

उत्तर -भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय तंजावुर में शुरू किया गया।

प्रश्न 3.हबीबगंज (मध्य प्रदेश) रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है ?

उत्तर - मध्य प्रदेश (भोपाल) हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

प्रश्न 4. ICC T-20 World Cup 2021 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किस खिलाड़ी को दिया गया।

उत्तर - ICC T-20 World Cup 2021 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जीता।

प्रश्न 5. हाल ही में बाबा साहेब पुरंदरे जी का निधन हो गया। उन्होंने किस शासक के बारे में बड़े पैमाने पर लिखा है।

उत्तर - प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे नें छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में खूब लिखा है।