18 November 2021 Current Affairs in Hindi [PDF] | November Current Affairs |

 

18_November_2021_current_affairs_in_hindi Pdf

18 NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI [PDF]

|NOVEMBER CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए.. विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है..!!

1. हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किस राज्य में हुआ है।
In which state Purvanchal Expressway has been constructed recently? (Most important)
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans.(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Points -
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुल्तानपुर में किया है।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पहुंचे थे।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 340 किलोमीटर है।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी भी है जिस पर आपातकालीन समय पर भारत के फाइटर विमान आसानी से उतर सकते हैं।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 6 लेन का है भविष्य में इसको 8 लेन का भी किया जा सकता है।
  • यह लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ता है।

2. भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय कहां पर शुरू हुआ है।
Where has India's first food safety museum started?
(a) तंजावुर (तमिल नाडु) / Thanjavur (Tamil Nadu)
(b) कानपुर (उत्तर प्रदेश) / Kanpur (Uttar Pradesh)
(c) भोपाल (मध्य प्रदेश) / Bhopal (Madhya Pradesh)
(d) जयपुर (राजस्थान) / Jaipur (Rajasthan)
Ans.(a) तंजावुर (तमिल नाडु) / Thanjavur (Tamil Nadu)

Points -
  • भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय तंजावुर में शुरू किया गया।
  • इसका उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी ने किया है।

3. हबीबगंज (मध्य प्रदेश) रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है ?
(a) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन / Rani Kamalapati Railway Station  
(b) नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन / Narendra Modi Railway Station
(c) अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन / Atal Bihari Vajpayee Railway Station
(d) अब्दुल कलाम रेलवे स्टेशन / Abdul Kalam Railway Station
Ans.(a) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन / Rani Kamalapati Railway Station  

Points -
  • मध्य प्रदेश (भोपाल) हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
4.ICC T-20 World Cup 2021 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किस खिलाड़ी को दिया गया।
Which player was given the man of the tournament title in the ICC T20 World Cup 2021?
(a) केन विलियमसन / Kane Williamson
(b) डेविड वॉर्नर / David Warner
(c) बाबर आजम / Babar Azam
(d) एरोन फिंच / Aaron Finch
Ans.(b) डेविड वॉर्नर / David Warner

Points -
  • ICC T-20 World Cup 2021 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जीता।
  • डेविड वॉर्नर ने कुल 289 रन बनाए।

ICC T-20 World Cup 2021
  • सातवाँ संस्करण 
  • 17 October से 14 November
  • दुबई और ओमान में आयोजन हुआ।
  • विजेता - ऑस्ट्रेलिया
  • उपविजेता - न्यूजीलैंड
  • मैन ऑफ द टूर्नामेंट - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  •  सबसे अधिक रन - बाबर आजम (पाकिस्तान) 303 रन।
  • सबसे अधिक विकेट - Wanindu Hasaranga (श्रीलंका) 16 Wickets
Note - अगले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा।

ICC T-20 World Cup Winners 
  1. 2007 - भारत
  2. 2009 - पाकिस्तान
  3. 2010 - इंग्लैंड
  4. 2012 - वेस्टइंडीज
  5. 2014 - श्रीलंका
  6. 2016 - वेस्टइंडीज
  7. 2021 - ऑस्ट्रेलिया
5. हाल ही में बाबा साहेब पुरंदरे जी का निधन हो गया। उन्होंने किस शासक के बारे में बड़े पैमाने पर लिखा है।
Recently Babasaheb Purandare ji passed away. About which ruler he has written extensively.
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज / Chhatrapati Shivaji Maharaj
(b) महाराणा प्रताप / Maharana Pratap
(c) महाराजा बीर बिक्रम / Maharaja Vir Vikram
(d) देवी अहिल्याबाई होलकर / Devi Ahilya Bai Holkar
Ans. (a) छत्रपति शिवाजी महाराज / Chhatrapati Shivaji Maharaj

Points -
  • प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे नें छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में खूब लिखा है।

DOWNLOAD PDF
18 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI


You May Like


CURRENT AFFAIRS REVISON -

प्रश्न 1 ICC T-20 पुरुष वर्ल्ड कप का खिताब किस देश ने जीता?

उत्तर - ICC T-20 पुरुष वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ICC T-20 पुरुष वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

प्रश्न 2. बाल दिवस 2021 कब मनाया गया।

उत्तर -बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है।

प्रश्न 3.हाल ही में आनंद शंकर पांड्या जी का निधन हो गया वह किस संगठन से संबंधित थे?

उत्तर - आनंद शंकर पांड्या जी का हाल ही में निधन हो गया वह विश्व हिंदू परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष थे।

प्रश्न 4. 100 साल पहले उत्तर प्रदेश से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति किस देश से वापस लाई गई है।

उत्तर - कनाडा

प्रश्न 5. कल्पथी रथ महोत्सव किस राज्य में मनाया गया।

उत्तर - कल्पथी रथ महोत्सव केरल में एक प्रसिद्ध त्योहार के रूप में मनाया जाता है।