12 November 2021 Current Affairs in Hindi [PDF] | November Current Affairs |

 

12_November_current_affairs_in_hindi


12 NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

|NOVEMBER CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|

1. भारत के नए नौसेना प्रमुख कौन बने हैं।
Who has become the new Navy Chief of India?
(a) बिपिन रावत / Bipin Rawat
(b) आर हरी कुमार / R. Hari kumar
(c) आर एस भदौरिया / R.S.Bhadauriya
(d) शशिकांत दास / Shashikant Das
Ans. (b) आर हरी कुमार / R. Hari kumar

Points -
  • भारतीय नौसेना के नए प्रमुख आर हरी कुमार जी होंगे।
  • यह मौजूदा भारतीय नौसेना के प्रमुख कर्मवीर सिंह जी की जगह लेंगे।
INDIAN NAVY -
  • भारतीय नौसेना का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
  • हाल ही में INS करनाज पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।
2. भारत की पहली रामायण सर्किट ट्रेन किस स्टेशन से चलाई गई।
From which station India's first Ramayana circuit train was run.
(a) प्रयागराज / Prayagraj
(b) अयोध्या / Ayodhya
(c) वाराणसी / Varanasi
(d) सफदरगंज (दिल्ली) / Safdarganj Dilli
Ans. (d) सफदरगंज (दिल्ली) / Safdarganj Dilli

Points -
  • भारत की पहली रामायण सर्किट ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना की गई।
  • यह ट्रेन अगले 17 दिनों में यात्रियों को भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन करवाएगी।
3. किस बैंक नें पेंशन धारियों के लिए वीडियो जीवन प्रमाण पत्र सेवा प्रारंभ की।
Which bank has started video life certificate service for pensioners?
(a) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
(b) एचडीएफसी बैंक / HDFC Bank
(c) बैंक ऑफ इंडिया / Bank of India
(d) सिंडिकेट बैंक / Syndicate Bank
Ans.(a) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India

4. श्रमिक मित्र योजना किस राज्य सरकार ने प्रारंभ की है।
Which state government has started Shramik Mitra Scheme?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) दिल्ली / Dilli 
Ans.(d) दिल्ली / Dilli

Points -
  • दिल्ली की राज्य सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए श्रमिक मित्र योजना प्रारंभ की है।
5. 2021 में राष्ट्रपति जी द्वारा कितने लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया।
How many people were given the Padma Vibhushan award by the President in 2021?
(a) पाँच / Five
(b) छः / Six
(c) सात / Seven
(d) आठ / Eight
Ans. (c) सात / Seven 

Points -
  • 2021 में कुल 141 पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें सात पद्म विभूषण,16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री पुरस्कार शामिल है।

6. बंधन बैंक ने असम में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Bandhan Bank has appointed brand ambassador in Assam.
(a) पवनदीप राजन / Pawan deep Rajan
(b) जुबिन नौटियाल / Jubin Nautiyal
(c) सोनू निगम / Sonu Nigam
(d) महेश बाबू / Mahesh Babu
Ans. (b) जुबिन नौटियाल / Jubin Nautiyal

Points -
  • बंधन बैंक में असम में अपना ब्रांड एम्बेसडर जुबिन नौटियाल को नियुक्त किया है।

DOWNLOAD PDF
CLICK HERE

You May Like 

10 NOVEMBER CURRENT AFFAIRS REVISION

प्रश्न -1 T-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने हैं।?

उत्तर - अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान T-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।

प्रश्न -2. विश्व शहरीकरण दिवस कब मनाया गया??

उत्तर -विश्व शहरीकरण दिवस (World Urbanization Day) को विश्व नगर नियोजन दिवस(world Town Planning Day) के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न -3.रोलेक्स पेरिस मास्टर्स 2021 का खिताब किसने जीता है?

उत्तर - रोलेक्स पेरिस मास्टर्स 2021 का खिताब सर्बिया(Serbia) के नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया।

प्रश्न - बार्कलेज बैंक के नए सीईओ बने हैं।?

उत्तर - बार्कलेज बैंक के नए सीईओ सीएस वेंकट कृष्णन नियुक्त किए गए हैं।

प्रश्न - अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस 2021 कब मनाया गया?

अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी (International Radiology Day)प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को मनाया जाता है।