10 November 2021 Current Affairs in Hindi [PDF] | November Current Affairs |

10_November_2021_Current_affairs_in_hindi

10 NOVEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI [PDF]

|NOVEMBER CURRENT AFFAIRS |
 |GK ANYWHERE|



आइए देखते हैं 10 November 2021 के Current Affairs 

1. 'WTT Contender Table Tennis Tournament 2021' में महिला युगल का खिताब किसने जीता है?
Who has won the women's doubles title in the 'WTT Contender Table Tennis Tournament 2021'?
(a) सायना नेहवाल / Saina Nehwal
(b) अर्चना गिरीश कामत / Archana Girish Kamat
(c) मनिका बत्रा / Manika Batra
(d) (b) और (c) दोनों 
Ans. (d) (b) और (c) दोनों 

Points -
  • भारत की अर्चना गिरीश कामत और मनिका बत्रा ने स्लोवेनिया के लास्को में आयोजित WTT Contender Table Tennis Tournament 2021' में महिला युगल का खिताब जीता।

2. T-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने हैं।
Youngest bowler to take 400 wickets in T20 cricket.
(a) रविंद्र जडेजा / Ravindra Jadeja
(b) राशिद खान / Rashid Khan
(c) जसप्रीत बुमराह / Jaspreet Gumrah
(d) मोहम्मद नबी / Muhammad Nabi
Ans. (b) राशिद खान / Rashid Khan

Points -
  • अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान T-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।
  • उन्होंने यह मुकाम दुबई में खेले जा रहे हैं T-20 World Cup के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे मैच में हासिल किया।
3. विश्व शहरीकरण दिवस कब मनाया गया?
When was the World Urbanization Day observed?
(a) 8 नवंबर / 8th November
(b) 9 नवंबर / 9th November
(c) 10 नवंबर / 10th November
(d) 11 नवंबर / 11th November
Ans.(a) 8 नवंबर / 8th November

Points -
  • विश्व शहरीकरण दिवस (World Urbanization Day) को विश्व नगर नियोजन दिवस(world Town Planning Day) के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह शहरों और क्षेत्रों के विकास से उत्पन्न पर्यावरणीय प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए, प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को मनाया जाता है।
4. रोलेक्स पेरिस मास्टर्स 2021 का खिताब किसने जीता है।
Who has won the Rolex Paris Masters 2021 title?
(a) नोवाक जोकोविच / Novak Djokovik
(b) राफेल नडाल / Rafael Nadal 
(c) डेनियल मेडवेडेव / Daniil Medvedev
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans. (a) नोवाक जोकोविच / Novak Djokovik

Points -
  • रोलेक्स पेरिस मास्टर्स 2021 का खिताब सर्बिया(Serbia) के नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया।

5. बार्कलेज बैंक के नए सीईओ बने हैं।
Barclays has become the new CEO of the bank.
(a) सीएस वेंकट कृष्णन / CS Venkata Krishnan
(b) आदर्श चावला / Adarsh Chawla
(c) सोहन पुनिया / Sohan Puniya
(d) अमृता राव / Amrita Rao
Ans. (a) सीएस वेंकट कृष्णन / CS Venkata Krishnan

Points -
  • बार्कलेज बैंक के नए सीईओ सीएस वेंकट कृष्णन नियुक्त किए गए हैं।
6. भारत के 71 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बनें हैं।
Who has become the 71st Chess Grandmaster of India.
(a) अर्जुन त्रिपाठी / Arjun Tripathi
(b) अंशुल राजपूत / Anshul Rajput
(c) संजय पूनिया / Sanjay Puniya
(d) संकल्प गुप्ता / Sankalp Gupta
Ans. (d) संकल्प गुप्ता / Sankalp Gupta

Points -
  • भारत के 18 वर्षीय संकल्प गुप्ता ने सर्बिया में आयोजित एक प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया।
  • संकल्प गुप्ता महाराष्ट्र राज्य से ताल्लुक रखते हैं।
7. अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस 2021 कब मनाया गया।
When was the International Radiology Day 2021 observed?
(a) 6 नवंबर / 6th November
(b) 7 नवंबर / 7th November
(c) 8 नवंबर / 8th November
(d) 9 नवंबर / 9th November
Ans. (c) 8 नवंबर / 8th November

Points -
  • अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी (International Radiology Day)प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को मनाया जाता है।
  • Wilhelm Contact Rontgen ने 8 नवंबर 1895 को एक्स-रे की खोज की थी।
  •  इसलिए प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को रेडियोलॉजी के मूल्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
  • इस बार के अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस की थीम - Interventional Radiology - Active Care for the Patient थी।
8. भारत विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में किस स्थान पर पहुंच गया है?
Where has India reached in terms of foreign exchange reserves?
(a) पहला / First
(b) दूसरे / Second
(c) तीसरे / Third
(d) चौथे / Fourth
Ans. (d) चौथे / Fourth

Points -
  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642 अरब डॉलर हो गया है। और इसी के साथ ही भारत सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाला चौथा देश बन गया है।
9. "द सिनेमा ऑफ सत्यजीत राय" पुस्तक के लेखक कौन हैं।
Who is the author of the book "The Cinema of Satyajit Ray".
(a) भास्कर चट्टोपाध्याय / Bhaskar Chattopadhyay
(b) चेतन भगत / Chetan Bhagat
(c) प्रसून जोशी / Prasoon Joshi
(d) अनुराग कश्यप / Anurag Kashyap
Ans. (a) भास्कर चट्टोपाध्याय / Bhaskar Chattopadhyay


DOWNLOAD PDF
CLICK HERE


You May Like

9 November 2021 Current Affairs Revision

प्रश्न -1 हाल ही में किस देश ने तीन नए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है?

उत्तर - चीन ने देश के दक्षिण पश्चिमी Sichuan प्रांत के Xichang सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से तीन नए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

प्रश्न -2. वेस्टइंडीज के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।?

उत्तर -वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी Dwayne Brao ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की।

प्रश्न -3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर "श्री आदि शंकराचार्य" जी की समाधि और प्रतिमा का अनावरण किया।?।

उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नवंबर 2021 को भगवान शिव के धाम केदारनाथ में श्री आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया।