पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Spyware) क्या है और ये कैसे काम करता है?
Image Source - Canva Android Application |
PEGASUS SPYWARE
विश्व के 10 देशों के 17 मीडिया हाउस की जांच में पेगासस स्पाइवेयर से जासूसी का पता चला है।इसमें विश्व भर के 180 लेखकों-पत्रकारों की जासूसी की गई,जिसमें से 40 भारतीय थे।
कैसे काम करता है PEGASUS SPYWARE ?
पेगासस स्पाइवेयर कोई मैसेज या लिंक भेजे बिना ही किसी स्मार्टफोन या अन्य स्मार्ट डिवाइस को आसानी से हैक कर लेता है।सबसे पहले यह स्मार्ट फोन के कैमरा और स्पीकर ऑन करके पुराने डाटा को चुराता है। उसके पश्चात यह फोन के चोरी किए गए डाटा को तुरंत थर्ड पार्टी को भेज देता है। इनमें पुराने मैसेज,चैट,वीडियो,रिकॉर्डिंग,दस्तावेज आदि शामिल हैं। यह जब चाहे तब आपकी कॉल या चैट को रिकॉर्ड कर सकता है।
क्या है PEGASUS SPYWARE?
वस्तुतः पेगासस स्पाइवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिसका इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाता है। यह पहली बार वर्ष 2019 में प्रकाश में आया था और आज विश्व में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले जासूसी हथियारों में से एक है। इसे इजराइल की सिक्योरिटी फर्म NSO ग्रुप ने निगरानी के लिए विकसित किया था, जिसे केवल सरकारों को बेचा गया था।
एक टिप्पणी भेजें