UP Police SI Previous year Paper in hindi PDF। 12/12/2017 Ist Shift
UP POLICE SI
उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक पुलिस ऑनलाइन परीक्षा, 2017
Exam Date - 12/12/2017 Shift - Ist
सामान्य हिंदी
Note - PDF link के लिए पेज के सबसे निचले भाग में जाएं।
UP Police SI Previous year Paper in Hindi
1. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।
(a) राधा घर नहीं है
(b) राम पाठशाला बैठा है
(c) आप अवश्य सुने होंगे।
(d) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।
उत्तर (d) : दिए गए वाक्यों में मैंने एक नाटक का अनुवाद किया सर्वाधिक शुद्ध वाक्य है, जबकि शेष विकल्प अशुद्ध वाक्य हैं।
2. "बूंद अघात सहहिं गिरी कैसे।खल के बचन संत सह जैसे।।" इस पंक्ति मैं कौन से अलंकार का प्रयोग हुआ है।
(a) विभावना अलंकार
(b) दृष्टांत अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उपमा अलंकार
उत्तर (b) : प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में दृष्टांत अलंकार है।जहां पहले कोई बात कहकर उससे मिलती-जुलती बात द्वारा दृष्टांत दिया जाए लेकिन समानता किसी शब्द द्वारा प्रकट ना हो वा दृष्टांत अलंकार होता है।
3. "रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाये पर वचन न जाई।" प्रस्तुत पंक्ति में कौन से अलंकार का प्रयोग हुवा है।
(a) अंत्यानुप्रास अलंकार
(b) दृष्टांत अलंकार
(c) वृत्यानुप्राश अलंकार
(d) लाटानुप्राश अलंकार
उत्तर (a) : प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में अंत्यानुप्रास अलंकार का प्रयोग हुवा है। जहां पदांत में एक ही स्वर तथा एक ही व्यंजन की आवृत्ति होती है वहां पर अंत्यानुप्राश होता है।
4. क्रिया के मूल रूप को क्या कहा जाता है?
(a) धातु
(b) काम
(c) पुरुष
(d) काल
उत्तर (a) : क्रिया के मूल रूप को धातु कहते हैं
5. बिल्ली शब्द का बहुवचन क्या होगा।
(a) बिल्लियाँ
(b) बिल्लीयाँ
(c) बिल्ले
(d) बिल्ला
उत्तर (a) : बिल्ली शब्द का बहुवचन बिल्लियाँ होता है।
6. 'बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं' प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विशेषण है।
(a) मौसम
(b) फूल
(c) बसंत
(d) पीले
उत्तर (d) : 'बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं' वाक्य में 'पीले' विशेषण है क्योंकि यहां पीला रंग फूल की विशेषता बता रहा है।
6. 'परिंदे' कहानी किसकी कृति है।
(a) भीष्म साहनी
(b) मुक्तिबोध
(c) निर्मल वर्मा
(d) प्रेमचंद
उत्तर (c) : परिंदे कहानी निर्मल वर्मा की कृति है।
7. "मैंने अपना घर मटमैला रंग का रंगवाया है" इसमें 'मटमैला' शब्द क्या है।
(a) विशेषण
(b) सर्वनाम
(c) विशेष्य
(d) संज्ञा
उत्तर (a) : "मैंने अपना घर मटमैला रंग का रंगवाया है"इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है।इसमें 'गुणवाचक' विशेषण 'मटमैला' के रूप में प्रयुक्त हुआ है।
8. मिर्जा गालिब किस शासक के दरबारी कवि थे।
(a) बहादुर शाह जफर
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) हुमायूं
उत्तर (a) : मिर्जा गालिब बहादुर शाह जफर के दरबारी कवि थे।
9. आधुनिक भारतीय आर्य भाषाओं का विकास किससे हुआ है।
(a) पालि से
(b) प्राकृत से
(c) अपभ्रंश से
(d) संस्कृत से
उत्तर (c) : आधुनिक भारतीय आर्य भाषाओं का विकास अपभ्रंश से हुआ है।
10. महादेवी वर्मा को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था।
(a) वारि
(b) भक्तिन
(c) यामा
(d) रश्मी
उत्तर (c) : महादेवी वर्मा को उनकी कृति यामा के लिए सन 1982 में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था।
सामान्य ज्ञान/मूलविधि/संविधान
11. किस साल में भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा की समस्या का अध्ययन करने और रिपोर्ट देने के लिए "सैंडलर आयोग" को नियुक्त किया गया था।
(a) 1917 में
(b) 1924 में
(c) 1936 में
(d) 1906 में
उत्तर (a) : वर्ष 1917 में कोलकाता विश्वविद्यालय की समस्याओं के अध्ययन के लिए डॉ. एम. ई. सैंडलर के नेतृत्व में एक आयोग गठित किया गया। इस आयोग में दो भारतीय डॉ आशुतोष मुखर्जी एवं डॉक्टर जियाउद्दीन अहमद सदस्य थे। इस आयोग ने कोलकाता विश्वविद्यालय के साथ-साथ माध्यमिक स्नातकोत्तर शिक्षा पर भी अपना मत व्यक्त किया तथा वर्ष 1904 के विश्वविद्यालय अधिनियम की कड़े शब्दों में निंदा की।
12.ग्लाइकोलाइसिस, कोशिका के ................. में होता है।
(a) नाभिक
(b) कोशिका द्रव्य
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
उत्तर (b) : ग्लाइकोलाइसिस कोशिका के कोशिका द्रव्य में होता है। यह श्वशन के प्रथम अवस्था है, जिसमें ग्लूकोज का आंशिक ऑक्सीकरण होता है। जिसके परिणाम स्वरुप ग्लूकोज के एक अणु से पाइरुविक अम्ल के दो अणु बनतें हैं तथा कुछ ऊर्जा मुक्त होती है। यह क्रिया कई चरणों में होती है एवं प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट एंजाइम उत्प्रेरक का कार्य करता है।
13. निम्न में से कौन-सा एक व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक और ईमेल संचार सॉफ्टवेयर है?
(a) साइबेस
(b) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(c) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकोल (एसएमटीपी)
(d) तार
उत्तर (b) : माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक और ईमेल सूचक सॉफ्टवेयर है। यह माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सूट के भाग के रूप में उपलब्ध है। कई निगमों,बैठकों,कैलेंडर और साझा मेल बॉक्स तथा फोल्डर्स को समन्वय करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर और कर्मचारियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट शेयरप्वाइंट सर्वर के साथ संयोजन के रूप में माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का प्रयोग किया जाता है।
14.निम्न में से कौन-सा भारतीय कृषि के क्षेत्र में, विशेष रुप से हरित क्रांति के बाद, एक महत्वपूर्ण इनपुट बन गया है?
(a) नलकूप
(b) संकर बीज
(c) उर्वरक
(d) दुग्ध उत्पाद
उत्तर (c) : भारतीय कृषि के क्षेत्र में विशेष रुप से हरित क्रांति के बाद, उर्वरक एक महत्वपूर्ण इनपुट बन गया है। हरित क्रांति के बाद उच्च उत्पादक बीजों, रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों के उपयोग में तीव्र वृद्धि हुई।
15.मानव आबादी में बीमारियों और इसके स्त्रोतों के सांस्कृतिक अध्ययन को.............. कहा जाता है।
(a) महामारी विज्ञान
(b) आहार विज्ञान
(c) प्रतिरक्षा विज्ञान
(d) प्रॉक्टोलॉजी
उत्तर (a) : मानव आबादी में बीमारियों और इसके स्त्रोतों के सांख्यिकी अध्ययन को महामारी विज्ञान कहा जाता है। महामारी विज्ञान का संबंध मानव रोगों के प्रकोप में सहसा वृद्धि के विभिन्न कारणों से। महामारी की दशा में रोग की आयतन संख्या व्यापकता और प्रसार क्षेत्र में आकस्मिक वृद्धि हो जाती है।
उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक पुलिस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 2017 के Shift -1 के व्याख्या सहित हल प्रश्न पत्र को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
UP POLICE SI PREVIOUS YEAR PAPER IN HINDI
Download - 12/12/2017 ist Shift
उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक पुलिस ऑनलाइन भर्ती दूसरे प्रश्न पत्रों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
एक टिप्पणी भेजें