30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS | DAILY CURRENT AFFAIRS |GK ANYWHERE|

 


30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS

DAILY CURRENT AFFAIRS


30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS 


1. ‘Facebook’ कंपनी ने अपना नाम बदलकर  क्या कर दिया है। (Very Important)
(a) Beta
(b) Theta
(C) Meta 
(d) Keta
उत्तर - (c) META

FACEBOOK -
  • FACEBOOK ने अपना नाम बदलकर META कर दिया  है।
  • फिलहाल अभी फेसबुक का नाम फेसबुक ही रहेगा
  • FACEBOOK एक  SOCIAL NETWORKING साइट है।
  • इसकी स्थापना 2004 में हुई थी।
  • इसके संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग हैं।
  • इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया अमेरिका (USA) में है।

2. हाल ही में आयी 'ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड रिपोर्ट' (Global climate tech investment trend report) में भारत का स्थान है।
(a) 12वाँ
(b) 7वाँ
(c) 8वाँ
(d) 9वाँ
उत्तर - (d) 9वाँ

Important Points -
  • भारत पिछले 5 वर्षों में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश की सूची में प्रथम 10 देशों में 9वें स्थान पर था।
TOP 3 देश -
  1. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 
  2. चीन (CHINA)
  3. स्वीडन (SWEDEN)
30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS 

3. हाल ही में प्रदान किए गये 'इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड' किस मोटर्स कंपनी को दिया गये है।
(a) TVS
(b) HERO MOTOCORP
(c) SUZUKI
(d) TATA MOTORS
उत्तर - (a) TVS 

IMPORTANT POINTS
  • TVS MOTORS को इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी (Indian Federation Of Green Energy -IFGE) द्वारा इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा प्रदान किया गया।
 हाल ही में प्रदान किए गए  प्रमुख पुरस्कार -

1. चिल्ड्रेन पीस इमेज ऑफ द ईयर - ग्लोबल पीस फोटो अवार्ड (Children's peace image of the year-global peace photo award) 2021’  - आराध्या अरविंद शंकर 

2. द मिस अर्थ इंडिया ( Miss Earth India) का खिताब किसने जीता।  - रश्मि माधुरी
 
3. IPL 2021 का खिताब जीता - चेन्नई सुपरकिंग्स (CHENNAI SUPER KINGS)

30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS 

4. अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस (International Animation Day) कब मनाया गया ?
(a) 25 October
(b) 26 October
(c) 27 October
(d) 28 October
उत्तर - 28 October

Important Points -
  • वर्ष 2021 में 20 वाँ अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस (International Animation Day) मनाया गया।
  • 2021  की इसकी थीम थी - Belong to you

5. सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया।
(a) ISRO 
(b) DRDO
(c) NASA
(d) SUPARCO
उत्तर - (b) DRDO

# रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) नें 27, October 2021 को उड़ीसा के APJ अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया।

30 OCTOBER 2021 CURRENT AFFAIRS 

PDF


Daily Current Affairs